शराब का नशा छुड़ाने का घरेलू उपाय 
शराब में एल्कोहल होता है जो मस्तिष्क का शरीर पर से नियंत्रण हटा देता है, जिससे व्यक्ति चेतनाहीन अवस्था में पहुंच जाता है। अत्यधिक शराब का नशा व्यक्ति को नपुंसक भी बना सकता है।
उपचार
1. अंगूरः अंगूर में विशुद्ध एल्कोहल होता है। शराब पीनेवाले व्यक्ति को जिस समय शराब पीने की इच्छा हो उस समय उसे अंगूर खाने के लिए दें। इससे शराब पीने की इच्छा कम होगी। यदि शराब पीनेवाला दृढ़ इच्छाशक्ति रखता हो तो उसकी यह आदत धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी। इमली: 50 ग्राम इमली आधा किलो पानी में दो घंटे भिगोकर मथ लें। फिर इसमें स्वादानुसार कोई भी मीठी चीज जैसे मिश्री या शक्कर मिलाकर छान लें व पी जाएं। इस रस को पीने से शराब का नशा उतर जाएगा।
2. नारंगीः नारंगी खाने से मदिरापान की इच्छा कम होती है।
3. सेवः सेव का रस बार-बार पीने से तथा नित्य एक-एक पका हुआ सेव खाते रहने से शराब पीने की आदत छूट जाती है। इसी तरह नशे के समय सेव खाने से शराब का नशा उतर जाता है। भोजन के साथ सेव खाने से भी शराब की आदत छूट जाती है।
4. ककड़ी व खीराः ककड़ी या खीरा खाने से शराब का नशा उतर जाता है।
यदि कोई व्यक्ति अधिक शराब पीने से बेहोश हो गया हो तो उसे ककड़ी का रस पिलाने से सारा नशा दूर हो जाता है।
5. नीबूः शराब अधिक पीने से होनेवाली बेहोशी में रोगी के मुंह में एक-दो बूंद नीबू का रस टपकाने से उसकी बेहोशी टूट जाती है।
( When You Call Advertiser Kindly Tell Them You Find This Advertisement On www.adbook.in )
Contact Details
- chandigarh
Send Message