आई ब्रो का महत्वपूर्ण स्थान FACE READING
आई ब्रो का महत्वपूर्ण स्थान FACE READING
टेढ़ी-मेढ़ी आई ब्रो
दोनों आई ब्रो आपस में मिली हों तो
दोनों आई ब्रो आपस में मिली हों तो ऐसे व्यक्ति पर संदेह रखना चाहिए। अपने काम को निकलवाने के लिए वे कोई भी रास्ता अपना सकते हैं। कुछ बुराइयाँ भी इनमें छिपी रहती हैं, जो मौका पड़ने पर ही हमें मालूम पड़ती हैं।
आई ब्रो के बीच यदि जगह हो
दोनों आई ब्रो के बीच यदि ज्यादा जगह हो अथवा अलग-अलग हो तो ऐसे व्यक्ति सच्चरित्र, स्पष्टवादी, नेक दिल के होते हैं। उनका जीवन काँच की तरह ट्रांसपरेंट होता है।
मोटी आई ब्रो हों
मोटी आई ब्रो हों और वे भी एक सीध में तो व्यक्ति बुद्धिमान, अपने कार्य में कुशल एवं हिसाब-किताब में प्रवीण होता है।
घूमी हुई आई ब्रो
मधुरता, सरलता, कलाप्रियता की प्रवृत्ति तलवार की तरह घूमी हुई आई ब्रो के मालिक की होती है। यदि इस प्रकार की आई ब्रो आँखों से दूर हों तो इनमें मानसिक दुर्बलता एवं कमजोरी के गुण विद्यमान होते हैं। कई बार अपनी अल्पबुद्धि के कारण मजाक के शिकार भी बन जाते हैं
पतली आई ब्रो
यदि भौंहें पतली होकर टेढ़ी-मेढ़ी हों तो व्यक्ति कुटिल और लड़ाकू होता है।
( When You Call Advertiser Kindly Tell Them You Find This Advertisement On www.adbook.in )
Contact Details
- CHANDIGARH
Send Message