आंखें FACE READING
आंखें FACE READING
जिन की आंखें कमल या जिनके नेत्र अनार के पुष्प के समान हो, वे लक्ष्मीवान होते हैं। शहद के समान पीले नेत्रों वालों को भी लक्ष्मी की कृपा सदैव मिलती रहती है। बिल्ली और हंस के जैसी आंखों वाले जातक विश्वास करने लायक नहीं होते.
1- जिस पुरुष के नेत्र काले हो, वह धन-धान्य व वैभव से परिपूर्ण होते है। पीले नेत्रों वाला व्यक्ति माता व पिता के लिए कष्टकारी साबित होता है।
2- जिस व्यक्ति के नेत्र सफेद रहते हो, वह मनुष्य कभी-कभी हानि व कभी-कभी लाभ प्राप्त करने वाला होता है। ऐसे पुरूषों की पत्नियां काफी सुन्दर व भाग्यवान मानी जाती है।
3- जिस व्यक्ति के नेत्र भूरे रंग के हो, वह पुरूष चालाक, ठग एंव धोखेबाज होते है। ये यात्रायें काफी करते है। ये अपने स्वहित के लिए कुछ भी कर सकते है। भोजन के प्रति विशेष आकर्षित रहते है।
4- जिस पुरूष के नेत्र कांटेदार अथवा तीखे हो, वह मनुष्य समुद्र की यात्रा करने वाले होते है। ऐसे व्यक्ति गोताखोर, जल सेना आदि में कार्य करने वाले होते है। इनका व्यवसाय भी जल से सम्बन्धित ही होगा।
5- जिस पुरूष के नेत्र मोटे हो, वह व्यक्ति अधिक सेक्सी, विद्यावान व धनवान माना जाता है। ऐसे मनुष्यों को किसी कार्य में थोड़े से परिश्रम से ही सफलता मिल जाती है। इनकी पत्नी दुष्ट स्वभाव वाली होती है।
6- जिस पुरूष के नेत्र लाल रहते हो, वह मनुष्य क्रोधी, तेज-तर्रार व शूरवीर व किसी नायक के पद को प्राप्त करने वाला होता है।
7- जिस पुरूष के नेत्र बहुत छोटे हो, वह मनुष्य चतुर होता एंव उसका जीवन गरीबी में व्यतीत होता है। ऐसे लोग सन्यासी भी हो जाते है।
8- जिस पुरूष के नेत्र काफी बड़े हो, वह मनुष्य धैर्यशील व शान्त होता है। ऐसे मनुष्यों में नेतृत्व करने की गजब की प्रतिभा होती है। इनके मित्रों की संख्या भी अधिक होती है।
( When You Call Advertiser Kindly Tell Them You Find This Advertisement On www.adbook.in )
Contact Details
- CHANDIGARH
Send Message