पढ़ें चेहरा, जानें राज़ Face Reading
पढ़ें चेहरा,जानें राज़ (Face Reading)
फेस रीडिंग के ज़रिये किसी शख्स के बारे में बहुत कुछ पता लगाया जा सकता है। मसलन उसके अन्दर क्या योग्यताएं हैं। वह शांत स्वभाव का है या गुस्से वाला। चोर है या ईमानदार। मुसीबत के वक्त किसी की मदद करने वाला है या पहलू बचाकर निकल जाने वाला है। इन सब की काफी कुछ जानकारी फेस रीडिंग से मालूम की जा सकती है। तो जानिए कैसे पढ़ सकते हैं आप सामने वाले के चेहरे को और जान सकते हैं उनके सारे राज़….
2. आई ब्रो
आई ब्रो के बालों का रंग सिर के बाल के रंग से हल्का हो तो व्यक्ति कमजोर होता है और यदि गहरा रंग हो तो वह प्रबल शक्ति का प्रतीक है। अगर भौंहों के बाल छोटे हों तो समझना चाहिए कि उस व्यक्ति में दूसरों को देखकर बहुत कुछ सीखने की क्षमता मौजूद है।इस प्रकार, अलग-अलग आई ब्रो के बारे में जानकर सामने वाले की पर्सनेलिटी समझ सकते हैं।
3. बड़ा मस्तक
भौंहों से ऊपर मस्तक या ललाट का भाग होता है। यह भाग अगर बड़ा हो या उठा हुआ तो व्यक्ति बुद्धिमान, तेज स्मृति वाला, नई बातों को सीखने वाला होता है। जीवन की समस्याओं का समाधान सोच-विचार कर लेते हैं।
( When You Call Advertiser Kindly Tell Them You Find This Advertisement On www.adbook.in )
Contact Details
- chandigarh
Send Message