Cure Fungal Infection पर काबू पाने के लिए करे ये घरेलू उपाय  

 

Cure Fungal Infection At Home,Cure Fungal Infection At Home,Cure Fungal Infection At Home

फंगल इंफेक्शन पर काबू पाने के लिए करे ये घरेलू उपाय

फंगल स्किन इंफेक्शन कई तरह के फफूंद की वजह से होता है, जिनमें डर्मेटोफाइट्स और यीस्ट प्रमुख हैं। फफूंद मृत केराटीन में

पनपता है और धीरेधीरे शरीर के नम स्थानों में फैलता जाता है, जैसे पैर की एड़ी, और नाखून। त्वचा हमारे शरीर को किसी भी तरह के

वायरल और बैक्टेरिया के संक्रमण से बचाती है।

जहरबन सकती है चीनी, शुगर की जगह करें इन हेल्दी ऑप्शन का इस्तेमाल

स्किन फंगल इंफेक्शन में त्वचा पर सफेद पपड़ी जम जाती है, जिसमें खुजली होती है। ध्यान देने पर कभीकभी इनमें बैक्टीरियल

इन्फेक्शन भी हो जाता है। आजकल की सक्रिय जीवनशैली के कारण फंगल इंफेक्शन किसी को भी आसानी से प्रभावित कर सकता

है। लेकिन कुछ आसान हर्बल उपचारों की मदद से संक्रमण के रोकने में मदद मिल सकती हैं।  

 

हल्दी

प्रभावित हिस्से को हल्दी मिले पानी से धोना फायदेमंद होता है। ऐसा नियमित रूप से करने पर संक्रमण का प्रभाव कम होने लगता है।अगर संक्रमण की जगह पर हल्दी का पेस्ट लगा दिया जाए तो इससे भी राहत मिलती है। 

 

नीम

नीम त्वचा के किसी भी तरह के संक्रमण को रोकने में लाभकारी है। नीम के पानी या नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर इस

पानी का प्रयोग दिन में कई बार त्वचा पर किया जाना चाहिए।

 

पुदीना

पुदीने में संक्रमण के प्रभाव को नष्ट करने की क्षमता होती है। पुदीने की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इस पुदीने के पेस्ट

को त्वचा में लगा कर इसे 1 घंटे रहने दें।

 

कपूर

केरोसिन के तेल में 5 ग्राम कपूर और 1 ग्राम नेप्थलीन को मिला लें। इसे संक्रमण वाली जगह पर कुछ देर मलहम की तरह लगा

कर छोड़ दें। जब तक रोग ठीक न हो जाये, इस उपाय को दिन में दो बार करें।

 

टी ट्री ऑइल 

टी ट्री ऑइल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। त्वचा संक्रमण को दूर करने के लिए टी ट्री ऑइल को सीधे प्रभावित हिस्से में

रोजाना दो बार लगायें।

 

पीपल की पत्तियां 

पीपल की पत्तियों को थोड़े पानी के साथ उबाल लें। इसे ठंडा होने दें और इस पानी का प्रयोग त्वचा को धोने के लिए करें। इससे

घाव जल्दी ठीक होने लगते हैं।

 

Share this Business:

( When You Call Advertiser Kindly Tell Them You Find This Advertisement On www.adbook.in )

Contact Details

Send Message





    Please wait

    Contact Details

    Send Message




      Translate »
      Open chat
      1
      SOON WE CONTACT YOU