गंजेपन का घरेलू उपचार (इलाज)  

गंजेपन का घरेलू उपचार (इलाज) Ganjapan Ka Gharelu Ayurvedic Desi Ilaj .

गंजेपन का कारण व लक्षण Ganjapan Ka Karan Aur Lakshan

बालों का पालन-पोषण सही ढंग से नहीं होने, बालों को समय-समय पर चिकनाई न मिलने, तेज हवा में घूमने व बालों पर धूल, मिट्टी लगने के कारण उनकी जड़ें कमजोर हो जाती हैं तथा वे धीरे-धीरे टूटने लगते हैं। प्रारंभ में एक-दो बाल करके टूटते हैं कितु जैसे-जैसे समय गुजरता जाता है बालों के उड़ने की संख्या बढ़ती जाती है और धीरे-धीरे सारा सिर गंजा हो जाता है।

गंजेपन का उपचार Ganjapan Ka Gharelu Desi Ilaj

1. आमः आम के अचार का पुराना तेल सिर पर नित्य लगाने से बाल पुनः उग आते हैं।

2. नीबूः सिर पर कहीं से बालों का गुच्छा या चकत्ता उड़ गया हो तो वहां प्रतिदिन नीबू के रस को रगड़ने से चमत्कारिक रूप से गंजा हो चुका सिर बालों से भर उठता है।

3. अनारः अनार के पत्ते पानी में पीसकर सिर पर लेप करें। इससे गंजापन दूर हो जाता है।

4. केलाः केले के गूदे को नीबू के रस में महीन पीसकर सिर पर आहिस्ता-आहिस्ता मल लें। गंजापन दूर करने का यह सबसे सरल उपाय है।

5. ककड़ीः ककड़ी के मौसम में रोएंदार ककड़ियों का रस निकालकर सिर पर मालिश करें, ऐसा एक माह तक करें, चमत्कारी असर होगा।



Share this Business:

( When You Call Advertiser Kindly Tell Them You Find This Advertisement On www.adbook.in )

Contact Details

Send Message





    Please wait
    Get Directions to this business

    Contact Details

    Send Message




      Translate »
      Open chat
      1
      SOON WE CONTACT YOU